थाना राजोद पुलिस की कॉम्बिंग गस्त के दौरान बड़ी कार्यवाही
ग्राम बरमंडल में अवैध शराब संग्रहणकर्ता के घर दबिश देकर कुल 57 पेटी अवैध देशी व अंग्रेजी शराब कुल 543 बल्क लीटक कीमती 2,65,500 रूपये की जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर- आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोजकुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ इंद्रजीत बाकलवार के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही, स्थायी फरारी वारंटियो की धडपकड़ एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था, जिनके निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 07.04.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम बरमण्डल में पडुनी रोड के पास रोशन पिता भगवती जायसवाल अपने निर्माणाधीन मकान के अंदर अवैध रूप से देशी अंग्रेजी शराब की पेटियाँ बैचने के उद्देश्य से संग्रहित कर छिपाकर रखी हुई है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक हिरूसिंह रावत द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही हेतु सउनि पी.एस. डामोर, आर. 1043 मोहित सेन, आर. 1010 रोहित नागर आर. 298 मेहन्द्रसिंह बसुनिया, सैनिक राजेश बगड़ावत को रवाना किया गया। टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बरमंडल पडुनी रोड़ पर घेराबन्दी कर आरोपी रोशन पिता भगवती जायसवाल जाति कलाल उम्र 22 वर्ष के निर्माणाधीन मकान पर दबीश देकर आरोपी के घर में छिपाकर रखी देशी एवं अंग्रेजी शराब की कुल 57 पेटियाँ कुल शराब की मात्रा 543 बल्क लीटर कुल कीमती 265500/- रूपये की जप्त कर आरोपी रोशन जायसवाल को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गय है, आरोपी से जप्त शराब के लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ जारी है।


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल