*धर पकड़*
*कटनी रेलवे जी आर पी की बड़ी कार्यवाही*
*रेलवे स्टेशन के आउटर पर चोरी के इरादे से खड़ा युवक, पकड़ा तो खुली कई चोरियां भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और आधा दर्जन मोबाइल हुए जप्त, जीआरपी पुलिस को मिली सफलता
कटनी। रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनों, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 9 अप्रैल को आगामी लोकसभा चुनाव एवं शारदीय नवरात्र मैहर मेले को मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्टेशनों एवं आउटर्स की आकस्मिक चेकिंग लगातार की जा रही है। चेकिंग के दौरान ट्रेक गस्त करते समय सागर पुलिया के पास कटनी आउटर पर एक लडका पुलिस को अपनी तरफ आते देख भागने का प्रयास किया। जिसे पकड कर थाना लाकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आयुष उर्फ निक्की उर्फ मंकी राजपूत पिता राम केश राजपूत उम्र 30 साल निवासी प्रेम नगर कटंगी थाना कटंगी जिला जबलपुर हाल ठाकुर मोहल्ला प्रेमवति का मकान चाका थाना कुठला जिला कटनी का रहने वाला बताया। पूछताछ में उसने
30 दिसंबर 2023 को ट्रेन उत्कल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही बिलासपुर छ.ग. निवासी श्रीमति स्वाती खण्डेलवाल का लेडीज पर्स, 9 मार्च 2024 को ट्रेन कानपुर लोकमान्य तिलक से यात्रा कर रहे दीपक रमेश दिवाकर निवासी बिडलवाडी महाराष्ट्र का एक बैग चोरी करना स्वीकार किया व चोरी किये सामान को अपने घर में रखे होना बताया। जिसके अनुसार तीन नग सोने जैसी पीली धातु की अंगूठी क्रमशः वजन 3 ग्राम 2 ग्राम, 1.5 ग्राम कुल कीमती 47 हजार 450 रूपये का, एक सोने जैसी पीली धातु की रस्सीनुमा चैन वजन करीब 5 ग्राम कीमती 36 हजार 500 रूपये का जप्त किया गया व अन्य सामान चोरी का रखा पाये जाने से चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह में 6 नग मोबाईल विभिन्न कम्पनियों के कीमती 1लाख 6 हजार रु. का व तीन सोने जैसी पीली धातु के लाकेट तीनों का वजन करीब 2 ग्राम कीमती 14 हजार 600 रूपये एवं एक जोड़ी पायल चाँदी जैसी सफेद धातु की वजन करीब 86 ग्राम कीमती 7000 रूपये का, एक जोड चाँदी जैसी सफेद धातु की बिछिया वजनी करीब 8 ग्राम कीमती 600/- रूपये का कुल कीमती 1 लाख 28 हजार 200 रूपये का मशरूका चोरी की सम्पति होने के संदेह में धारा 41 (1-4) जा फी 379 भादवि के तहत जप्त किया गया। आरोपी के पास से कुल 2 लाख 12 हजार 150/- रूपये का मशरुका बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
कार्रवाई में निरीक्षक अरूणा वाहने, उप निरीक्षक अनिल मरावी, उप निरीक्षक अजय सिंह, ASI रघुवर झारिया, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, प्रधान आरक्षक नन्हे लाल, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र शर्मा, आरक्षक सरफारज खान, आरक्षक प्रवीण तिवारी, आरक्षक शिवेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकेश पाण्डेय, महिला आरक्षक ज्योति तिवारी, महिला आरक्षक आकृति मिश्रा की अहम भूमिका रही।
रिपोर्टर संदीप शर्मा ब्यूरो चीफ न्यूज़ 24×7 इंडिया कटनी
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित