चार पहिया वाहनो की सघन चैकिंग दौरान उतरवाये काली फिल्म
कटनी sp अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के निर्देशन एवं डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अथीक्षक, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिहं थाना प्रभारी थाना माथवनगर के व्दारा अपने पुलिस बल के साथ SST नाका श्रद्धा बेयर हाउस के सामने वाहनों की सघन चेकिंग कार्यवाही शुरू किये और यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले 6 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए समन शुल्क वसूल किया। 03 वाहन चालकों के द्वारा वाहन में काली फिल्म लगी होना पाई जाने से काली फिल्म वाहन मालिक/चालकों के द्वारा ही हटवाई गई साथ ही जुर्वाना भी वसूल किया। 01 लोडिंग पिक अप वाहन में सवारी बैठाए पाए जाने पर थाना प्रभारी ने सवारियों को उतरवाकर दूसरे वाहन से गंतव्य पर भिजवाया तथा बिना नम्बर प्लेट वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए समन शुल्क वसूल किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, प्रधान आरक्षक अविनाश मिश्रा, आशीस श्रीवास, दान बहादुर, आरक्षक महेश, मणि सिंह, आरक्षक ओम शिव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्टर संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया कटनी
More Stories
शासकीय अवकाश रक्षाबंधन एवं कजलियां पर्व पर 9 एवं 10 अगस्त को बंद रहेगा वेंकट पुस्तकालय
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला