व्ही.व्ही.आई.पी.के आगमन में ट्राफिक प्लान
थाना बरही जिला कटनी में दिनांक 11/04/2024 को माननीय श्री अमित शाह जी केन्द्रीय गृहमंत्री महोदय भारत सरकार का मेला ग्राउण्ड बरही आना में प्रतास्वित है । जिस कारण सभी से निवेदन है कि पुलिस व्दारा जारी ट्राफिक प्लान का पालन करने का कष्ट करें ।
नो एंट्री प्वाईंट
01 बरही से कटनी , बरही से विजयराघवगढ , खितौली से बरही रोड पर नो
एंट्री प्वाईंट हैं।
02 बरही से कटनी से आने जाने वाली सभी बसे सुबह 09/00 बजें प्रतिबंध
रहेगी इस रोड की सभी बसे विजयराघवगढ होते हुए कटनी जायेगी।
03 इसी प्रकार सुबह 11/00 बजें से मेला ग्राउण्ड बरही की ओर आने जाने
वाली सभी मोटर सायकिल , फोर व्हीलर कार्यक्रम स्थल कटनी रोड मेला
ग्राउण्ड बरही आने जाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।
04 इसी प्रकार कटनी से बरही आने जाने वाले व्यक्ति अपने वाहनो को थाने
के सामने डायवर्शन रुठ का उपयोग करते हुये खितौली रोड से आवागमन
कर सकते है ।
05 इसी प्रकार अमरपुर रोड बरही , मैहर रोड बरही , खितौली रोड तरफ से ,
कटनी की ओर आने जाने वाले व्यक्ति BJP कार्यालय बरही रोड का
उपयोग करते हुए कटनी की ओर आवागमन कर सकते हैं।
पार्किग व्यवस्था
01 कटनी की ओर से कार्यक्रम स्थल आने वाले सभी व्यक्तियो के वाहनो
बस , एवं कार की पार्किग संदीप कालोनी बरही के बाजू से
मोनू अग्रवाल के खुले प्लाट पर रोड के बाये ओर व्यवस्था की गयी है।
02 इसी प्रकार कटनी की ओर से कार्यक्रम स्थल आने वाले सभी व्यक्तियो
के वाहनो मोटर सायकिल की पार्किग की व्यवस्था संदीप काँलोनी बरही
के आगे नाला के पास की गयी है ।
03 इसी प्रकार विजयराघवढ से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी व्यक्तियो
के वाहनो बस , कार , मोटर सायकिल की पार्किग की व्यवस्था विजयराघवगढ रोड बरही में बाये तरफ राममंदिर के खाली प्लाट में व्यवस्था की गयी है।
04 इसी प्रकार अमरपुर रोड एवं मैहर रोड से कार्यक्रम स्थल आने वाले सभी
व्यक्तियो के वाहनो बस , कार की पार्किग की व्यवस्था अमरपुर रोड में
बस स्टैड पर की गयी है एवं मोटर सायकिल की पार्किग की व्यवस्था अमरपुर रोड में बस स्टैड के सामने रोड के बाये ओर की गयी है।
05 इसी प्रकार खितौली चंदिया की ओर से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले
सभी व्यक्तियो के वाहनो जैसे बस , कार की पार्किग की व्यवस्था
खितौली पैट्रोल पम्प के पीछे होते हुए नये तालाब के पास की गयी है।
एवं मोटर सायकिल एवं चार पहिया वाहन की व्यवस्था बी.जी.पी.
कार्यालय से होते हुए विजयनाथ मंदिर के पीछे नीले के पास की गयी है
06 इसी प्रकार कार्यक्रम में आने वाले व्ही.व्ही.आई.पी. के वाहनो की पार्किग
व्यवस्था बरही बेडमेन्टन हाल के सामने मोनू अग्रवाल के प्लाट में
की गयी है ।
More Stories
शासकीय अवकाश रक्षाबंधन एवं कजलियां पर्व पर 9 एवं 10 अगस्त को बंद रहेगा वेंकट पुस्तकालय
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला