लोकेशन – गांव माचाड़ी
राष्ट्रीय मीना महासभा अलवर ने मनाई ज्योतिबाराव, गोविन्दराव फूले जयंती।
(माचाड़ीअलवर):- अलवर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मीना महासभा अलवर ने भारतीय समाज सुधारक, महिला शिक्षा के अग्रज,लेखक और दार्शनिक महात्मा ज्योतिराव, गोविन्दराव फूले की जयंती मनाई गई। आठ वर्षीय बालिका काव्या द्वारा ज्योतिबाराव फूले की मूर्ति पर माला पहनाई गई और इसके बाद मौजूद सभी सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित कर महात्मा को नमन किया गया।
जिला संरक्षक भागीरथ मीना ने बताया कि महात्मा फुले ने सत्यशोधक समाज की स्थापना की और महिला,पिछड़े एवं अछूतो के उत्थान के लिए अनेको कार्य किए। सामाजिक और आर्थिक समस्याओं के निवारण के लिए इन्होंने सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नवीन सौगन,सचिव अंकुर मीना, रजनेश मीना,लोकेश,दिलीप,और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी कॉमर्स कालेज के प्रोफेसर भागीरथ मीना के द्वारा दी गई है।
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र