लोकेशन- गांव माचाड़ी
स्वीप प्रोग्राम के तहत सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन भी मतदाता जागरूकता अभियान जारी — स्वीप कोर्डीनेटर रैणी सीबीईओ
![]()
(माचाड़ीअलवर):- आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान मे रखते हुए रैणी-उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन भी मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और कस्बे मे श्रमित वर्ष से भी अंगुली पर अमिट स्याही का निशान (अर्थात वोट डालना) राष्ट्र के नाम कार्यक्रम के तहत पंचायत शिक्षक संघ रैणी की अध्यक्षा मन्तोष मीना ने भी इस कार्यक्रम मे भाग लेकर आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया।
स्वीप कोर्डीनेटर राजेन्द्र मीना रैणी सीबीईओ के द्वारा मिडिया को यह सारी जानकारी दी और बताया कि क्षेत्र मे लगातार आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम मे गुरुवार को कस्बे मे आने वाली 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए मिस्त्री , बेलदार सहित सभी आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और मतदान के लिए संकल्प लेने की प्रतिज्ञा भी की।
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा-
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र