लोकेशन – मुरैना
नगर निगम मुरैना के अंतर्गत संपित्त विरूपण के तहत कार्रवाही
मुरैना 14 अप्रैल, 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह एवं नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान के उड़नदस्ते ने एमएस रोड़ पर लगाये गये भाजपा के 8 पोस्टर बैनर उठवाकर संपित्त विरूपण के तहत कार्रवाही की।
एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह ने बताया कि एमएस रोड़ के डिवायडर पर बिजली के खंभे से पोस्टर एवं बैनर लगाये गये थे। जिन्हें निगरम की टीम द्वारा जब्त कर लिया है और एसडीएम द्वारा संबंधित को नोटिस जारी किया गया है।
दीपक गुर्जर की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र