*आष्टा/किरण रांका*
आष्टा पुलिस को मिली सफलता, चोरी हुऐ 12 पाइप के बंडल रायसेन से किए बरामद
फरियादी चंद्र प्रकाश सिंह मलिक आदित्य एंटरप्राइजेज ने आष्टा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की नल जल योजना अंतर्गत ग्राम अब्दुल्लापुर में 12 बंडल पाइप रखवाए थे जो होली के आसपास कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर से आष्टा थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना पर से कल दिनांक 18/04/ 24 को आष्टा पुलिस ने बेगमगंज रायसेन से 12 बंडल पाइप चोरी के जप्त किए गए।
जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका नगर निरीक्षक रविंद्र यादव उप निरीक्षक दिनेश यादव, आरक्षक शिवराज, आरक्षक राहुल,आरक्षक विनोद की रही।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल