भिंड आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चौकी पुलिस मछंड ने बी. एस. एफ. बल के साथ नगर के आस पास के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान फ्लैग मार्च मछंड के नगर सम्पूर्ण ग्राम में भ्रमण करते हुए सदर बाजार होते हुए, लालौर, नंदना आदि ग्रामों में पहुंचा।। एवं समस्त थाना क्षेत्र में गुजरा इस दौरान रौन थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव ने बताया कि शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र व नगर में बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया और अतिसंवेदनशील पोलिंग को भी देखा गया।साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर जनता को भरोसा दिलाया गया कि आप सब निडर होकर अपने मत का उपयोग करें और अगर मतदान के दौरान केंद्र के आस पास आपको कोई आपत्तिजनक व्यक्ति विशेष दिखता है तो उसकी सूचना थाना रौन पर या फिर डायल 100 पर अवश्य दें। साथ ही क्षेत्र में माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा, उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बी एस एफ बल के थाना प्रभारी रौन शक्ति सिंह यादव, चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह तोमर,ए एस आई आर.डी.चौधरी, आर.जसविन्दर सिंह,आर. चंचल मिश्रा,आर.आलोक राठौर आदि मौजूद रहे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र