सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मतदान दलों के तृतीय (अंतिम) रेण्डमाइजेशन एवं माइक्रो आब्जर्वर का अंतिम रेण्डमाइजेशन,,,,,।
न्यूज़ 24×7 इंडिया,
रिपोर्ट :_ब्यूरो चीफ संतोष कुमार जिला जांजगीर चांपा
छत्तीसगढ़ दिनांक 05 मई 2024/जांजगीर-चांपा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन प्रयोजनार्थ जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33-अकलतरा, 34 जांजगीर चाम्पा, 38-पामगढ़, 35-सक्ती (आंशिक) एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 37 – जैजैपुर (आंशिक) के मतदान दलों तथा चिन्हित मतदान केन्द्रों लिए माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय रेण्डमाइजेशन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। तृतीय रेण्डमाईजेशन सामान्य प्रेक्षक श्री सौरभ स्वामी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..