आष्टा /किरण रांका
तपस्वी श्रीमती निर्मला दिलीप कुमार संचेती ने अपने कठिन तप दूसरे वर्षीतप का पारणा आखातीज के पावन अवसर पर आचार्य श्री जिनेंद्र मुनि जी एवं बदनावर श्री संघ की उपस्थिति में बदनावर में गन्ने के रस से अपने तप की पूर्णाहुति की।बदनावर में लगभग 300 लोगो ने वर्षीतप के पारणे संपन्न हुए ।श्रीमती संचेती 2 साल से वे इस तप को कर रही थी। पूर्व में भी कई बड़ी तपस्या कर चुकी है। इस अवसर पर बदनावर श्री संघ और सम्पूर्ण भारत से अतिथि वहा उपस्थित थे। जिसमे प्रमुख रूप से अणु परिवार और रतलाम पूर्व विधायक श्री पारस सकलेचा भी उस्पथित थे। उपस्थित जनों का संचेती परिवार ने आभार व्यक्त किया।


More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश