लोकेशन – उदोतगढ
भिण्ड जिले के ग्राम उदोतगढ में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव।
इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।आज परशुराम जयंती क़े अवसर आज जिला भिण्ड के ग्राम उदोतगढ में युवाओं द्वारा भगवान परशुराम जी का हवन, पूजन, महाआरती व भंडारा का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर मे कार्यक्रम चलते रहे जिसमे समाज व गांव क़े गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जिसमे कनैरा से सरपंच राजवीर सिंह गुर्जर , सचिव मिंटू शर्मा , अभिषेक शर्मा एवम उदोतगढ पंचायत से उप सरपंच गौरव शर्मा सहित समाज क़े लोग शामिल हुए ।
उदोतगढ से दीपक सिंह गुर्जर की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..