आष्टा /किरण रांका
देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,आष्टा के 12वीं के होनहार छात्र कुशाग्र धारवा ने 95.8% अंको के साथ जिले में प्रथम तथा मृदुल बड़जात्या ने 95.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया
सोमवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,आष्टा के कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र कुशाग्र धारवा ने कॉमर्स स्ट्रीम में 96%. अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मृदुल बड़जात्या कॉमर्स स्ट्रीम में 95.6% अंक प्राप्त करके जिले में द्वतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने अपने विद्यालय सहित अपने जिले का नाम रोशन किया है। कुशाग्र आष्टा के पास मैना गांव के रहने वाले है उनके पिताजी श्री मुकेश धारवा सरकारी स्कूल में शिक्षक है। उनके पिता जी ने बताया है कि कुशाग्र बहुत मेहनती हैं, शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग व अपनी लगन और मेहनत से उनने ये विशेष उपलब्धि प्राप्त की है। उनका सपना है की वह आगे की पढ़ाई करके भविष्य में चार्टेड अकाउंटेंट बनें। मृदुल आष्टा के रहने वाले हैं उनके पिताजी श्री मुकेश बड़जात्या व्यापारी है उनका कहना है कि मृदुल भविष्य में एक सफल बिजनेस मैन बनेंगे। अच्छे अंक आने पर उनके परिवार के लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक व संचालकगण ध्रुवकुमार तिवारी, श्रीमती पायल अली, सैय्यद आदिल अली ,श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञानसिंह ठाकुर, प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा ने छात्र, शिक्षकों व पालकगण को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो