वीर सावरकर जन्मजात राष्ट्रभक्त व अनुपम योद्धा, क्रांतिदृष्टा थे : अतुल रमेश पाठक
भिंड : प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने वीर सावरकर को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि वीर सावरकर जन्मजात राष्ट्रभक्त व अनुपम योद्धा, क्रांतिदृष्टा थे। भारत की स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने जो प्रभावी भूमिका निभाई है, वह प्रेरणास्पद है। उनका पूरा जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित रहा और वीर सावरकर को एक ही जीवन में मिली दो उम्रकैद और काल कोठरी की अमानवीय यातनाएं भी मां भारती को परम वैभव पर ले जाने के उनके संकल्प को डिगा नहीं पाई। स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान और समाज से अस्पृश्यता को दूर करने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका त्याग पूर्ण जीवन हमें निरंतर प्रेरणा और शक्ति देता रहेगा, वीर सावरकर ओजस्वी कवि और समाज सुधारक थे, जिन्होंने हमेशा सद्भावना और एकता पर बल दिया।
पाठक ने कहा कि वीर सावरकर ने अपने ओजस्वी विचारों से करोड़ों युवाओं में देशभक्ति की लौ जलाई और एक राष्ट्र, एक संस्कृति की भावना को मजबूत किया। उन्होंने राष्ट्रवाद के मंत्र को आत्मसात किया और तुष्टीकरण की नीतियों का डटकर विरोध किया।

More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो