लोकेशन – श्योपुर
आज नवाअंकुर संस्था निमोदा मठ द्वारा गांव मे तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया
, और दीवार लेखन कर सबको तम्बाकू से दूर रहने हेतु सन्देश दिया गया, जिसमे गांव मे लोगो को* *समझाया की नशे की वजह से कितने घरों मे नुकसान एवं आर्थिक स्थति मे, बच्चों की शिक्षा, घर खर्च, एवं खुद के स्वास्थ पर कितना असर हो रहा है, तम्बाकु से अनेक प्रकार की जान लेवा बीमारी हो जाती है जिसका इलाज तक भी नहीं हो पता है, संस्था पेअतिनिधि कल्याण मारू ने सबको बतलाया की हम सबको नशे को दूर भगाना है एवं जो नशा करते है उनको समझाना है की नशा घरों मे रिश्तो को तोड़ता है, कभी जोड़ता नहीं, इसलिए परिवार की खुशहाली बनाये रखना है और नशे से हमेशा दूर रहना है, कल्याण मारू ने सबको एक शपथ दिलवाते हुए अपील कि, तम्बाकू से दूर रहेंगे, तब परिवार को ख़ुश रखेंगे,*
*कार्यक्रम मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निमोदा मठ कलावती आदिवासी ,सहयका द्रोपती मारू पैसा एक्ट समिति अध्यक्ष प्रताप आदिवासी ,रामसिंह आदिवासी,मंगल,बल्लू,सोमत समस्त महिलाए एवम ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे!
श्योपुर से गुलाब सिंह मारु की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..