लोकेशन – श्योपुर
आज नवाअंकुर संस्था निमोदा मठ द्वारा गांव मे तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया
, और दीवार लेखन कर सबको तम्बाकू से दूर रहने हेतु सन्देश दिया गया, जिसमे गांव मे लोगो को* *समझाया की नशे की वजह से कितने घरों मे नुकसान एवं आर्थिक स्थति मे, बच्चों की शिक्षा, घर खर्च, एवं खुद के स्वास्थ पर कितना असर हो रहा है, तम्बाकु से अनेक प्रकार की जान लेवा बीमारी हो जाती है जिसका इलाज तक भी नहीं हो पता है, संस्था पेअतिनिधि कल्याण मारू ने सबको बतलाया की हम सबको नशे को दूर भगाना है एवं जो नशा करते है उनको समझाना है की नशा घरों मे रिश्तो को तोड़ता है, कभी जोड़ता नहीं, इसलिए परिवार की खुशहाली बनाये रखना है और नशे से हमेशा दूर रहना है, कल्याण मारू ने सबको एक शपथ दिलवाते हुए अपील कि, तम्बाकू से दूर रहेंगे, तब परिवार को ख़ुश रखेंगे,*
*कार्यक्रम मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निमोदा मठ कलावती आदिवासी ,सहयका द्रोपती मारू पैसा एक्ट समिति अध्यक्ष प्रताप आदिवासी ,रामसिंह आदिवासी,मंगल,बल्लू,सोमत समस्त महिलाए एवम ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे!
श्योपुर से गुलाब सिंह मारु की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश