लोकेशन=जिला श्योपुर
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के विकाश खंड कराहल की नवांकुर संस्था निमोदा मठ द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षा रोपण
ग्राम पंचायत ढेंगड़ा में नवांकुर संस्था निमोदा मठ द्वारा पंचायत भवन प्रांगण में किया वृक्षा रोपण किया गया इस अवसर पर जन अभियान परिषद जिला समन्यवक श्रीमति नेहा सिंह ने बताया कि मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं के लिए प्रकृति का अति दोहन कर लिया है। इस कारण पर्यावरण संतुलन होने से हमें कभी अति वर्षा तो कभी अति उष्मता या हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में हमारे देश में आई हीट वेव जिससे दिल्ली का तापमान 52 डिग्री सेंटीग्रेड और अपने जिले का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया । यदि यही हाल रहा तो धीरे-धीरे पशु पक्षियों और पौधों की विभिन्न प्रजातियां समाप्त होती चली जाएगी । हम सबको विचार करना होगा कि यह तो केवल हमें पेड़ पौधे काटने की सजा मिल रही है । यदि प्रकृति हमें जल के अपव्यय और रसायनों से भूमि और वायु को प्रदूषित करने की सजा भी देने लगी हमें कोई नहीं बचा पाएगा । अतः हम सभी को जागरुक होकर पौधारोपण करना पड़ेगा और उनकी वृक्ष बनने तक रक्षा भी करनी पड़ेगी जिससे हम अपने आने वाली पीढियां को वन,उपवन और स्वच्छ पर्यावरण की सौगात दे सके । स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । पृथ्वी विभिन्न जीवित प्रजातियों का घर है और हम सभी भोजन, हवा, पानी और अन्य जरूरतों के लिए पर्यावरण पर निर्भर हैं। इसलिए, प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपने पर्यावरण को बचाना और संरक्षित करना महत्वपूर्ण
इस अवसर पर कराहल ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीतू गौतम,नवांकुर संस्था निमोदा मठ कल्याण सिंह मारू ,ढेंगड़ा पंचायत सचिव दिलीप सिंह शिवहरे ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रज्ञा शर्मा ,सहयका , युवा समाज सेवी सोनू शर्मा ,दिपेंन्द्र शर्मा उपस्तित रहे
श्योपुर से = गुलाब सिंह मारु की रिपोर्ट
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें