लोकेशन – भिण्ड
युवा नेताओं ने दी सांसद संध्या राय को जीत की बधाई*
माननीय कैबिनेट मंत्री श्री राकेश शुक्ला जी के नेतृत्व में मेहगांव विधानसभा से लोकसभा चुनाव में भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय को 80 हजार मतों से जीत कर लगातार दूसरी बार बनी सांसद रोन के भाजपा युवा नेता आईटीआई परिसर पहुंच कर संध्या राय का माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा युवा नेता बीरेंद्र त्यागी ने कहा कि ये जीत हमारे भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र के जनमानस की जीत है, हमारे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके नए भारत की जीत है एवं प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जीत है।
इस अवसर पर युवा नेता रिया वाटिका रोन बीरेंद्र त्यागी विवेक बौहरे रोन राजू नेता रोन वन्टू चौहान मेहरा अनिल त्यागी रोन मनोज पाठक ररुआ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भिण्ड से विजय कुमार की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल