लोकेशन – कल्याणपुरा
पैसो के चकर मे मामा के लड़के ने की अपने ही भाई की हत्या
कल्याणपुरा पुलिस ने हत्या के बाल अपचारी को किया गिरफ्तार ।
* किराणा दुकान के पैसो कि बात को मामा के लडके ने कि भाई अनिल कि हत्या ।
दिनांक 03.06.2024 को कस्बा कल्याणपुरा मे हुई नव युवक अनिल शर्मा कि हुई हत्या कि खबर से ग्राम मे सनसनी फेल गई थी । जिस पर थाना कल्याणपुरा पर अपराध फरियादी प्रभुदास शर्मा निवासी कल्याणपुरा व्दारा अपने लडके अनिल शर्मा कि हत्या कि रिपोर्ट थाने पर कि थी जिस पर अपराध क्र. 262/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था । अपराध के बाद पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पदम विलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे ।
जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया के नेतृत्व मे उनकी टीम को अभियुक्त कि गिरफ्तारी के लिये उसके मामा के गाँव टांडा भेजा गया था । परन्तु वहाँ से नही मिला उनहोने बताया कि अभियुक्त वंश तेजपुर गडबडी इन्दौर मे रहता है जिसके मोबाईल का लोकेशन सायबर शाखा से तकनीकी सहयोग लेते नरवाली टाडा का लोकेशन प्राप्त हुई तो मामा परीवार को समझाईस दि की अभियुक्त के आने पर थाना कल्याणपुरा सुपुर्द करे दिनांक 04.06.2024 को थाना का सम्पुर्ण बल लोक सभा चुनाव मतगणना मे व्यस्त होने के बावजुद भी अभियुक्त के परिवार पर लगातार दबाव बनाने से परिवार के लोग थाने लेकर आये । बाल अपचारी व्दारा अपराध स्वीकार करने पर तथा घटना मे प्रयुक्त कैची जप्त कर बाल अपचारी को गिरफ्तार किया फिर उसे न्यायालय प्रस्तुत किया जो माननीय न्यायालय व्दारा जैल वारंट जारी करने से जैल दाखिल किया है ।
झाबुआ से प्रितेश घोड़ावत की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र