लोकेशन – सक्ती
कुपोषित बच्चों के प्रबंधन पर सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण का हुआ आयोजन*
सक्ती,* 05 जून 2024// जिला स्तर पर सीएसएएम कुपोषित बच्चों के प्रबंधन पर आधारित सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन जनपद पंचायत सक्ती के सभाकक्ष में किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रशिक्षण में जिला पोषण समन्वयक श्रीमती किरण काजल के द्वारा कुपोषण प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि यह कार्यक्रम पूरे भारत में चलाया जा रहा है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन 11 चरणों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन सक्ती में किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण में जिले के समस्त पर्यवेक्षकों के साथ परियोजना अधिकारी श्री मलय धुरंधर, श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल एवं श्रीमती श्याम कंवर व महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केदारनाथ बरेठ संभाग हेड बिलासपुर
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..