लोकेशन – निवाड़ी
खुले मे बिक रहे माश मछली की दुकानो पर पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद निवाड़ी द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा खुले मे बिक रहे मास मछली की विक्रय करने बालो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तारतम्य मे श्री राय सिंह नरवरिया पुलिस अधीक्षक निवाड़ी के दिशा-निर्देशन ,मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर निवाड़ी एवं अनुविभागीय अधिकारी निवाडी मनमोहन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में निवाडी में मस्जिद
बडी माता मन्दिर, निवाडी तिगैला के पास पुल के नीचे खुले मे बिक रहे माश मछली की दुकानो को थाना निवाडी पुलिस एंव नगर परिषद निवाडी की संयुक्त टीम द्वारा दुकानो पर अपार्दर्शी शीशा / परदा आदि लगाकर साफ सफाई रखते हुए माश मछली विक्रय करने की हिदायत दी गई एवं साफ सफाई न रखने एवं नियम विरुद्ध पाये जाने वाले तीन दुकानदारो के विरुद्ध नगर परिषद के स्टाफ के द्वारा चालानी कार्यवाही की गई ।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमीका-
*SHO रामबाबू शर्मा ,उनि संदीप यादव ,प्र0आर0 पुष्पेन्द्र शर्मा , प्र0आर0 अब्दुल रव खान आर0 कुलदीप रावत आर0 सजेश कुशवाहा आर0 रामबाबू बिसलैया एव नगर परिषद कर्माचारी बालचन्द कोरी, लक्ष्मी अहिरवार ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही*
निवाड़ी से –
अमित श्रीवास्तव
जिला ब्यूरो
News24×7india
मे.9685108004
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश