हरदा जिले के सिराली तहसील में शासकीय विदेशी एवं देसी शराब दुकान पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है। वहीं शराब दुकान पर रेट लिस्ट भी लगी हुई नहीं है। इस विषय में उच्च अधिकारियों से बात करना चाही तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया लगता है। इन्होंने ठेकेदार को खुली छूट दे रखी है तभी तो ठेकेदार मनमर्जी के भाव से शराब बेच रहे है। वही दबंगता के साथ बेची जा रही है कोई ईश ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं लगता है ठेकेदार को खुली छूट दे रखी है। बार-बार उच्च अधिकारी को ध्यान दिलाने की कोशिश की जा रही है परंतु उच्च अधिकारी सावधान नहीं दे रहा है।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..