प्रभु प्रेमी संघ ने किया स्वागत
आष्टा/किरण रांका
आष्टा की आस्था में रची बसी कृष्णा माता ने अपने भक्त मंडल के साथ समूचे नगर का भ्रमण कर अंचल वासियों को आशीष दिए । वात्सल्यमयी कृष्णा माता के अवतरण दिवस पर निकाली गयी शोभायात्रा में स्थानीय गायत्री मंदिर से हजारों की संख्या में भक्त नर नारी सुसज्जित पोशाक में कृष्णा माता की अगवाई में नृत्य करते हुए बैंड बाजो की धार्मिक धुनों पर चल रहे थे , भक्त गणों ने अपनी गुरु कृष्णा माता को एक सुसज्जित रथ पर आरूढ़ कराया हुआ था । गुरु पूर्णिमा के पूर्व माँ कृष्णा के जन्मदिवस के संयोग ने भक्तों का उत्साह दुगुना कर दिया था । मार्ग में अनेक स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा कृष्णा माता का स्वागत किया गया । प्रभु प्रेमी संघ ने बुधवारा में स्थापित मंच से आयोजक गण का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वहीं सदगुरुदेव कृष्णा माता जी का शाल पुष्प माला और श्री राम राजा की कांस्य प्रतिमान प्रतीक चिह्न के रूप में देकर आशीष प्राप्त किया, प्रभु प्रेमी संघ के संरक्षक मोहन सिंह अजनोदिया, महासचिव प्रदीप प्रगति पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार , समाज सेवी अनिल जैन प्रगति , पूर्व पार्षद गण शैलेश राठौर, सुभाष नामदेव ,पार्वती गौशाला के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह,राज परमार,नरेंद्र पोरवाल, लोकेंद्र बगड़ावादा , मनमोहन परमार आदि इस अवसर उपस्थित थे, प्रभु प्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति ने कृष्णा माता जी की स्वागत वंदना गा कर सभी भक्त मंडल का आभार व्यक्त किया ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल