गुना l
क्योंकि भगवान भोलेनाथ के समान कोई दाता नही भोलेबाबा सहज में ही रीछ जाते है, इसलिए उनको भोला भंडारी कहा जाता है,उक्त विचार पिपलेश्वर धाम गुना में चल रही महाशिवपुरण कथा के तृतीय दिवस में गुना गौरव सुप्रसिद्ध बालव्यास शाश्वत जी महाराज ने व्यक्त किये बालव्यास जी ने वताया की जो भक्त भोलेबाबा के शिवलिंग पर सावन की महीने में एक लोटा शुद्ध जल भी रोजाना चढ़ाता है उसकी हर समस्या का हल हो जाता है ऐसे है भोले बाबा,पूज्य कैलाश गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में चल रही कथा में माता बहनों की सख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है, गुना नगर के कई गणमान्य नागरिक भी अपनी उपस्थिति दे रहे है आयोजको ने गुना की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है,जैसा कि विदित है कथाव्यास गुना के ही रहने बाले है और मात्र 5 बर्ष की अवस्था से कथा कर रहे है जिनका आश्रम व्रन्दावन में श्रीराम कुटी के नाम से है जंहा गुना वासियो को निशुल्क ठहरने की व्यवस्था है,
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र