फरियादी राघवेंद्र पिता अशोक सिंह कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 कस्बा रौन में अपने भाई राहुल कुशवाहा के उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैंने रौन के विपिन राजावत के अमर ज्योति पब्लिक स्कूल में एक महीने पहले लाइट फिटिंग का काम किया था जिसकी उधारी के पैसे लेने के लिए आज दिनांक 26 .7 .2024 को मैं अपने दाऊ के लड़का राजवीर कुशवाह के साथ विपिन की मोबाइल की दुकान पर गये थे
तब समय करीब 2.30 बजे का होगा की दुकान पर विपिन राजावत सनी तोमर मलिक विपिन से कहा कि भैया मैं आपके स्कूल में लाइट फिटिंग की थी उसके उधारी के पैसे दे दो तो विपिन ने गुस्से में बोला कि मेरे पास कोई पैसे नहीं है तो मैंने कहा उधार काम करा लेते हो फिर पैसे के लिए घूमाते हो सोई विपिन सनी मुझे मादर चोद बहन चोद की पूरी-पूरी गालियां देने लगे मैंने कहा गालियां क्यों दे रहे हो इतने में विपिन के पास में रखी लोहे की रोड उठाकर मेरे मारी जो मेरे सिर में बाई तरफ लगी चोट होकर खून बहने लगा सनी ने मेरे मुक्का मार और धक्का देकर जमीन पर पटक दिया जिससे मेरे दाहिने हाथ की छिगुली के वाली के पास वाली उंगली में मुदी चोट आई
मौके पर मेरे दाऊ का लड़का राजवीर कुशवाह अजय कुशवाहा ने जिन्होंने बीच बचाव कराया वह घटना देखी है दोनों लोग कह रहे थे कि आज तो इन्होंने तुमको बचा लिया आइंदा यहां पर पैसे मांगने आया तो उसी दिन जान से खत्म कर देंगे
राघवेंद्र कुशवाह को गम्भीर घाव होने के कारण भिंड अस्पताल रेफर किया गया
श्रीमान थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा जी से निवेदन है कि मुझे शीघ्र न्याय दिलाया जाए
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र