कमलेश बर्फा को फल व मिठाई से तोला गया ग्राम पिपली में श्रावण माह के चलते हुये भोलेनाथ मंदिर में मन्नत देते हुये होनी दिदी रमेश सतपुड़ा ने मन्नत ली थी वो पुर्ण हो गई तो ग्राम पिपली के सिर्वी समाज के समाज सेवी कमलेश गोविंद बर्फा को भोले नाथ मंदिर बस स्टेंड समीप फल व मिठाई से तोला गया व भोले बाबा का पूजन अर्चन किया गया व प्रसाद वितरण किया गया सारे गांव की जनता ने भी शामिल थी पिपली से न्यूज24×7इंडिया के ब्यूरो चीफ कैलाश बर्फा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल