भोपाल –
महिला सिपाही ने मिलने बुलाया एसआई को कार से मारी टक्कर फिर कुचलकर हत्या*

राजगढ़ ब्यावरा में हादसे की आड़ में हत्या की वारदात
करेरा शिवपुरी निवासी सब इंस्पेक्टर दीपांकर गोतम की भोपाल बाईपास पर महिला सिपाही की कार से कुचलकर की हत्या
कार में महिला सिपाही एक युवक के साथ बैठी थी कार ने पहले एस आई को टक्कर मारी कुछ दूर जाकर पीछे आई और बेहोश एस आई को फिर से कुचलते हुए घसीट ले गई
सब इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में था पदस्थ तो महिला आरक्षक पचोर में है पदस्थ है बताया जा रहा है की महिला आरक्षक ने एस आई को मिलने के बहाने बुलाया था
पुलिस के अधिकारियों ने फिलहाल इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां