लोकेशन – मैहर
भाजपा के राज्य में व्यक्ति का प्रभाव राजनीतिक ओहदे से निर्धारित होता है _प्रभात*
मैहर. मैहर जिले मे स्थापित व्हाइट टाइगर सफारी मे अदानी फाउंडेशन द्वारा लगाए गए बोर्ड में जिले का नाम रीवा लिखने से गरमाई सियासत के बीच मैहर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने महामहिम राज्यपाल के नाम द्वारा कलेक्टर पत्र जारी कर अनुरोध किया है कि सफारी जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धि है चंद उद्योगपतियों नेताओं के इशारे पर मैहर जिले वासियों से इसे छीना जाना जन भावनाओं पर सरकार का कुठारा घात है महामहिम तत्काल हस्तक्षेप कर सरकार के ऐसे विचारों पर प्रतिबंध लगवाए मैहर के हिस्से में आने वाला जिले का व्हाइट टाइगर सफारी का क्षेत्र इसलिए हमसे छीना जा रहा है क्योंकि सरकार में बैठे उपमुख्यमंत्री का क्षेत्र रीवा जिला है ऐसे नेता प्रदेश के साथ क्या न्याया करेगें जो अपने पदासीन होने का राजनैतिक सिद्धांत के न्याय के विरुद्ध कार्य मे अपनी भूमिका निर्वाह करते हो फिर भी अगर मैहर के हिस्से से मैहर की शान मुकुंदपुर सफारी अलग करने की योजना पर विराम नही लगा तो कांग्रेस मैहर जिले की जनता के साथ सरकार की नींद हराम कर देगी कांग्रेस इस अन्याय क्षेत्रवाद योजना के खिलाफ
करो या मरो की रणनीति भी अपना सकती है ।सभी सजग रहे और सोच समझ कर मैहर से सफारी छीनने की विचारों से मुक्त हो नही तो परिणामो पर गौर करना ही होगा ।
मैहर से गगन पांडे की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..