भिंड -:
दीपक सिंह ने किया गांव और जिले का नाम रोशन गांव में हुआ भव्य स्वागत।
आपको बता दें कि भिंड जिले के उदोतगढ़ पंचायत के लड़के दीपक सिंह ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है आपको जानकर ये खुशी होनी चाहिए की दिल्ली में हुई इंस्पायर मानक लाखों दिमाग राष्ट्रीय आकांक्षाओं और ज्ञान को बढ़ावा। देने बाली विज्ञान संस्था राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान – भारत ( national innovation foundation – India ) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा संस्थान में हुए आयोजन में दीपक ने अत्यधिक मेहनत और लगन के साथ कार्य किया जिसमे उनके गुरु जी मनोज कुमार कौशल जी का अहम योगदान माना जाता है आपको बता दें कि दीपक ने एक ऐसे मोबाइल का अविष्कार किया है जिसको देख कर आपके होस उड़ जायेंगे। जी हां दीपक के द्वारा बनाया गया मोबाइल फोन को अगर 35 सेंटीमीटर के पास से देखने पर उसकी स्क्रीन ऑटोमैटिक बंद हो जाया करेंगी जी हा सही सुना 35 सेंटीमीटर से पास से देखने पर स्क्रीन बंद हो जाएगी। ऐसा दीपक ने इसलिए किया है क्युकी दुनिया में देख रहे है हम सब की बच्चों के आंखों पर चस्मा लगा हुआ आम सी बात हो गई है जिसका मुख्य कारण है फोन का ज्यादा इस्तमाल करना जिसकी वजह से ये अविष्कार किया गया है दीपक को भारत के सभी राज्यों से आए हुए छात्र छात्राओं में से प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसमे दीपक के नाम के साथ साथ उनके गुरु मनोज कुमार कौशल जी एवम उनके गांव , जिले अथवा पूरे मध्यप्रदेश का ही नाम रोशन किया है। जिसको लेकर सभी जिले वासियों ने जगह जगह उसका स्वागत किया उदोतगढ़ में गायत्री माता के मंदिर पर सरपंच वीरेंद्र सिंह गुर्जर जी के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमे दीपक के साथ भिंड शिक्षा अधिकारी , विज्ञान अधिकारी सत्यभान भदौरिया , मार्गदर्शक मनोज कुमार कौशल जी , अथवा स्कूल के प्राचार्य इंद्रपाल सिंह नागर भी उपस्थित
दीपक सिंह गुर्जर की खबर
Mob 7067789332
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल