Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

*सीहोर

 

*भैरूंदा पुलिस ने कस्बे में हुई दो बडी चोरीयो का किया खुलासा*

*चोरी गया मशरुका मे से कुल 24,80,000 रुपये नगद किये बरामद*

 

*एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

 

*गिरफ्तार शुदा आरोपी व फरार आरोपीगण के विरूद्ध पूर्व मे चोरी के आरोप में हो चुका है गिरफ्तार*

 

घटना विवरण-

घटना क्र 01-दिनांक 07/08/2024 को फरियादी निलेश अग्रवाल पिता स्व भगवान दास अग्रवाल निवासी स्वप्न सिटी भैरुंदा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 06-07/08/2024 की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर घर के मेन गेट का ताला तोडकर व घर में अंदर घुसकर कमरे में रखा लाकर चुराकर ले गये जिसमे नगदी रुपये व मोने चाँदी के जेवरात रखे थे।

 

घटना क्र-02- गायत्री मीणा पति रामेश्वर मीणा उम्र 42 साल निवासी स्तुति बिहार कालोनी भैरुंदा ने दिनांक 07/08/2024 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 06-07/08/2024 की दरमियानी रात में घर का ताला तोड़कर सोकेस में रखे नगद 60,000 रुपये एक मंगल मुत्र व चाँदी की पायल, चाँदी के 05 छोटे सिक्के कुल मशरुक्त 70000 हजार रुपये चोरी कर ले गये है । फरियादीयो की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 379/24 धारा 331(4), 305ए बीएनएस व अपराध क्र0 381/24 धारा 331(4),305ए बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

पुलिस कार्यवाहीः- अपराध पंजीयन के पश्चात सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए चोरी गया मशरुका की बरामदी एंव अज्ञात आरोपीगण की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार चोरी गया मशरुका एंव अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गई। दौराने तलाश पतारसी मुखबिर द्वारा सूचना, सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी मदद से अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी की जिसमे संदेही कुंदन भावर पिता राजमल भावर उम्र 28 साप्न निवासी ग्राम त्रतु राज कालोनी थाना बान्दला जिला झाबुआ को मानन खेडा नीमच रोड पर पकडकर पूछताछ किया जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी 01- कमल बाछडा पिता बगदीराम बाछडा निवासी पिपलिया रुंडी जिला नीमच, 02-श्रीराम मालवीय एवं 03-निलेश निवासी हाट पिपलिया जिला नीमच, 04-राहुल बाछडा, 05- अभिषेक बाछडा निवासी ग्राम चंडोनी जिला नीमच व 06-रवि वाछडा निवासी किशनपुर जिला नीमच के साथ अभिषेक बाछडा की स्वीफट कार से आकर दिनांक 06-07/08/2024 की रात्री मे उक्त दोनो चोरिया करना स्वीकार किया व आरोपी कुंदन भावर के पेश करने पर स्वपन सिटी से मकान में चोरी एक लाकर जिसमे सोने चाँदी के जेवरात व नगदी रुपये में से 24,80,000 रुपये (चोबीस लाख अस्सी हजार रुपये) व स्तुति बिहार कालोनी के मकान से चोरी किये गये मशरुका कुल कीमती 60,000 हजार रुपये में से शेष बचे 20,000 हजार रुपये जप्त किये। आरोपी कुंदन भावर को गिरफ्तार किया एंव घटना के अन्य 6 आरोपीगण फरार है। जिनकी तलाश पतारसी जारी है।

 

अपराध का तरीकाः- आरोपीगण में से एक ऑरोपी कुंदन भावर जो की पेशे से ट्रक ड्रायवर है उसने उसके रिश्तेदार कमल बाछडा के साथ मिलकर नीमच से लखनादोन लाईन पर ट्रक चलाने के दौरान घटना के करीब डेढ महिने पूर्व घटना स्थल की रेकी की गई थी एवं रेकी पश्चात अपने साथीगणो के साथ घटना को अंजाम दिया गया था।

 

आरोपीगणो का विवरण

गिरफ्तार आरोपी

1.कुंदन भावर पिता राजमल भावर उम्र 28 साल निवासी ग्राम त्रतु राज

कालोनी थाना थान्दला जिला झाबुआ

फरार आरोपीगण

02.कमल बाछडा पिता बगदीराम बाछडा निवासी ग्राम पिपलियारुंडी जिला नीमच

03-श्रीराम मालवीय निवासी ग्राम हाट पिपलिया जिला नीमच

04-रवि बाछडा निवासी किशनपुर नीमच

05- निलेश बाछडा निवासी ग्राम हाट पिपलिया जिला नीमच

06- राहुल बाछडा निवासी ग्राम चंडोली जिला नीमच

07- अभिषेक बाछटा निवासी ग्राम चंडोली जिला नीमच

 

*सराहनीय योगदानः-* उनि राजेश यादव, प्रआर. 176 दिनेश जाट, आरक्षक योगेश कटारे, आरक्षक आनंद गुर्जर, आर दीपक जाटव, आर कपिल जाट, आर पुष्पेन्द्र, आर. आशीष एवं साइवर सेल टीम सीहोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

आष्टा से किरन रांका की रिपोर्ट