चांदामेटा, 10 अक्टूबर चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मिमिक्री आर्टिस्ट मुबीन सौदागर टी सीरीज एवं बालाजी मोशन पिक्चर्स की मल्टी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वोह वाला वीडियो में अभिनय करते हुए नज़र आयेंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सभी सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी अभिनय करते हुए नज़र आयेंगे। फिल्म का म्यूजिक भूषण कुमार एवं कृष्ण कुमार ने दिया है।
मुबीन के बड़े भाई इमाम बख्श सौदागर (शिक्षक, केन्द्रीय विद्यालय बड़कुही) ने बताया कि मुबीन इससे पहले सलमान खान एवं जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म राधे में अभिनय कर चुके हैं। इस फिल्म में भी मुबीन ने एक महत्वपूर्ण किरदार में अभिनय किया है जो दर्शकों को आकर्षित करेगा।
चांदामेटा और छिंदवाड़ा जिले के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि उनके बीच का एक प्रतिभाशाली कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। मुबीन सौदागर की इस नई फिल्म की प्रतीक्षा उनके प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह फिल्म भी दर्शकों का दिल जीत लेगी।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..