नगर पालिका चंदामेटा में टैक्स वसूली अभियान:अवैध नल कनेक्शन काटे गए
परासिया
चंदामेटा,10 अक्टूबर – नगर पालिका चंदामेटा ने टैक्स वसूली अभियान शुरू किया है, जिसके तहत बड़े बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत गजबे और उपयंत्री विनय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने वार्डों में वसूली की और अवैध नल कनेक्शन काटे।
इस अभियान के दौरान नगर पालिका चांदामेटा,के वार्ड क्र.12 में 15 अवैध और बकायादार नल कनेक्शन काटे गए। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा और बड़े बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बकाया करों का भुगतान जल्द से जल्द कर दें,ताकि उन्हें भविष्य में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि नागरिकों द्वारा दिए गए करों से ही निकाय में स्वच्छता,पानी सप्लाई,बिजली बिल भुगतान आदि का कार्य किया जाता है।
इस अभियान में सहायक ग्रेड-2 राजस्व विनोद मिश्रा और राजस्व टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नगर पालिका चंदामेटा नगर पालिका के अधिकारियों ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी