मां कालिका माता मंदिर भगेली बहादुरपुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
1 दुर्गा सप्तशती पाठ 9 दिन
2 अष्टमी पर दो अखंड पाठ रामायण
3 दशहरा को हवन पूजन हुआ
4 भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रतिदिन चला एवं कन्या भोज भंडारा हुआ
भगेली बहादुरपुरा कालिका माता मंदिर के महन्त ने रौन तहसीलदार एवं रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा कि बड़ी सहराना की और कहा उन्होंने अच्छा 9 दिन सहयोग किया और आगे भी ऐसा ही सहयोग करते रहे
जिसमें रौन टी आई आशुतोष शर्मा अच्छा सहयोग रहा और आगे भी ऐसा सहयोग करते हैं
भिण्ड -भिंड जिले से करीब 45 किलोमीटर दूरी पर रौन नगर के समीप कालिका माता मंदिर पर नवमी के दिन श्री कालिका माता मंदिर पर भक्तो का लगा तांता , भक्तो की भीड़, के चलते मंदिर प्रांगण में माता रानी के दर्शन करने के लिए पहुॅच रहे हैं भक्त , पुलिस प्रशासन की व्यवस्था में भक्तो को मंदिर तक माता रानी के दर्शन करने पहुंचाया जा रहा हैं और भक्त प्रणाम मैया रानी के चरणों में अपना शीश झुकाकर उनसे आशीर्वाद और उनसे मनोकामना की अर्जियां लगा रहे हैंभक्तगण, मंदिर प्रांगण में कन्याओ के लिए विशाल भंड़ारे का भी किया गया आयोजन भक्त गण माता रानी के दर्शन करने के बाद अपने व्रत को तोड़कर प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं सभी भक्तों के सहयोग से यह कन्या भोज हर साल से अष्टमी और नवमामिके दिन नवरात्रि में होता है माता रानी र्के दरबार में जो भी भक्तगण उनके चरणों में शीश झुकाता है और उनके सामने झोली फैलता है उनकी मैया रानी सदैव झोली भर देती है इस मंदिर से आज दिन का कोई निराश होकर नहीं गया जिस किसी भी भक्त ने सच्चे मन से उनको पुकारा है उनसे जो मांगा है माता रानी मैं उनकी झोलियां भर दी है भक्तगणों की मनोकामना होने के बाद में माता रानी पर जवारे चढ़ाए जाते हैं बड़ी बड़ी दूर से भक्तगण आते हैं और माता रानी के चरणों में विसर्जन करते हैं श्री कालका माता रानी की*जय हो
1 श्री श्री 108 संत जमीनी दास महंत कालका मंदिर भगेली बहादुरपुरा
2 पुजारी राम किशोर शर्मा जी भगेली बहादुरपुरा
3वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष श्री कालका मंदिर सेवा समिति भगेली बहादुरपुरा
,केदार सिंह कोषाध्यक्ष ,सत्येंद्र सिंह सह सचिव ,भारत सिह भदौरिया ,बटी राम सिंह ,रामप्रकाश सिंह ,सत्यदेव शर्मा ,सुंदर सिंह सरपंच राजेंद्र सिंह ,अरविंद सिंह ,अरविंद सिंह परशाला ,लालजीत सिंह राजवीर सिंह ,कृष्ण सिंह, देवेश सिंह ,प्रदीप सिंह ,जतिन सिंह, मुकेश सिंह ,सरदार सिंह, रामलखन सिंह ,मुनेश बाबा रामवीर बाबा, परमल दास बाबा आदि गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक सदस्य लोग उपस्थित रहे
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र