खायनुमा शासकीय भूमि को पार्किंग हेतु कराया समतल
आष्टा/किरण रांका
यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से पार्वती नदी पुल के समीप स्थित रिक्त शासकीय भूमि को नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के निर्देश पर जेसीबी के माध्यम से नगरपालिका द्वारा समतल किया गया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि पार्वती नदी के नवीन पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर होने के चलते यातायात का दबाव अत्याधिक बना रहता है। यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से खाईनुमा शासकीय रिक्त भूमि को जेसीबी से समतल कर पार्किंग हेतु स्थल तैयार किया गया है। उक्त स्थल के व्यवस्थित हो जाने से यातायात तो सुगम होगा ही, साथ ही समीपस्थ
दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को वाहन खड़ा करने के लिए उचित स्थान भी उपलब्ध हो जाएगा। वहीं गंदगी से भी राहगीरों को छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद रवि शर्मा, रईस खां, नौशा अली, जावेद खां सहित अन्य व्यापारीगण मौजूद थे।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें