गुना के थाना आरोन क्षेत्र के बरोद गाँव में कार की टक्कर से घायल हुए मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति को डायल-100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुँचाया
गुना के थाना आरोन क्षेत्र के बरोद गाँव के पास एक मोटर साइकिल का एक्सिडेंट हो गया है, दो व्यक्ति घायल हो गये हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-10-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल आरोन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक मनोज कश्यप पायलेट मलखान राजपूत ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कार की टक्कर से मोटर साइकिल सवार पहलवान आदिवासी उम्र 50 साल निवासी ढिमरराई एवं अन्य व्यक्ति घायल हो गये थे। डायल-112/100 जवानों द्वारा घायलों को शासकीय अस्पताल आरोन पहुँचाया गया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..