थाना डबरा सिटी पुलिस की फरार इनामी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस द्वारा मोबाइल पर अश्लील फोटो डालकर ब्लैकमेल करने वाले पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार
ग्वालियर दिनांक 18.10.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना डबरा सिटी पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना डबरा शहर के अपराध क्रमांक 531/2024 धारा 77,78,351(2), 294,66 सी, 66ई,67 आईटी एक्ट में फरार पांच हजार का इनामी आरोपी अहमदाबाद (गुजरात) में फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा द्वारा थाना डबरा सिटी पुलिस की एक टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु अहमदाबाद भेजा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल के द्वारा थाना बल की एक टीम को नियुक्त किया जाकर उक्त अपराध में फरार आरोपी को पकड़ने हेतु अहमदाबाद भेजा गया। थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के दौरान तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना पर आरोपी होतम चौहान पुत्र प्रहलाद चौहान निवासी गुजरात को अहमदाबाद(गुजरात) से दिनांक 17.10.2024 को पकड़ लिया गया। थाना डबरा पुलिस द्वारा आरोपी को अपराध क्रमांक 531/2024 धारा 77,78,351(2), 294,66सी, 66ई,67 आईटीएक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया जाकर अपराध के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी द्वारा उक्त प्रकरण में लड़की को लगातार परेशान किया जा रहा था और आरोपी द्वारा उसके अश्लील फोटो व्हाट्सएप पर डालकर ब्लैकमेल करने के कारण लड़की आत्महत्या करने की स्थिती मे पहुच गई थी। उक्त प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 5000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी:- होतम चौहान पुत्र प्रहलाद चौहान निवासी गुजरात
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी डबरा शहर निरी० यशवंत गोयल, सउनि नीरज कुमार आर्मी, प्र0आर0 रामवरन सिह लोधी, आर0 सत्यम सिंह, आर0 अविनाश पटसारिया, आर0 धीरेन्द्र शर्मा, आर0 रामप्रताप सिह की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश