थाना डबरा सिटी पुलिस की फरार इनामी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही
हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार चल रहे ढाई हजार रूपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर। 18.10.2024 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गंभीर प्रकरणों में वांछित फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को गंभीर प्रकरणों में वांछित फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल के द्वारा थाना बल की एक टीम को थाना डबरा शहर के अपराध क्रमांक 635/2024, धारा 109(1),115(2),296,3(5) बीएनएस के अपराध में वांछित फरार चल रहे इनामी आरोपी अमन उर्फ अरमान को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। आज दिनांक 18.10.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर से आरोपी अमन उर्फ अरमान को पकड़ लिया गया। पकड़ा गया आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 2500/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त प्रकरण में डबरा पुलिस द्वारा पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपीः- अमन उर्फ अरमान पुत्र जहूर वेग निवासी जंगीपुरा डबरा जिला ग्वालियर।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी डबरा शहर निरी0 यशवंत गोयल, सउनि0 गंगा सिह गुर्जर, अविनाश पटसारिया, आर0 भरत साहू की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश