कलेक्टर जांगिड़ ने जिले के मीडिया प्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट कर जिले के विकास के लिये की चर्चा
—
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों से सौजन्य चर्चा की। इस दौरान जिले को निवाड़ी मॉडल बनाने के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई और सभी मीडिया प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करते हुए अभिमत भी जाने। इस अवसर अपर कलेक्टर एचबी शर्मा एवं जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर जांगिड़ ने कहा कि सभी विभागों के जिला कार्यालय निवाड़ी जिले में स्वीकृत हों यह हमारी प्राथमिकता है। शासन से समन्वय कर शीघ्र ही जिले में सभी विभागों के जिला कार्यालय की स्वीकृति हेतु प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओरछा धाम में निर्माणाधीन श्री रामराजा लोक एवं जिले में अन्य निर्माण कार्यों को चरणबद्व तरीके से पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि ओरछा महोत्सव भव्य रूप से मनाने की तैयारी की जाएगी। जिसमें आने वाले पर्यटकों को ओरछा के पुरातत्व महत्व की झलक देखने को मिेलेगी।
कलेक्टर जांगिड़ ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक ग्रामवासी एवं अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायती आवेदनों का निराकरण भी समय सीमा में किया जाए इसके लिए जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिले को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया। पत्रकार वार्ता के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिस पर कलेक्टर जांगिड़ ने शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वसन दिया
निवाड़ी से-
अमित श्रीवास्तव
जिला ब्यूरो
मो. 9685108004
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र