आष्टा /किरण रांका
कानूनविद महेश सोनी का आकस्मिक निधन
स्वर्णकार समाज की बौद्धिक हस्ती तथा सेवा निवृत्त जिला विधिक अधिकारी महेश चंद्र सोनी का अचानक ह्रदयाघात से निधन हो गया । लम्बे समय तक विधि व्यवसाय में संलग्न रहे स्व. महेश चंद्र सोनी प्रदेश के अनेक जिलों में शासकीय विधिक अधिकारी के रूप में पदस्थ रहे । गुणवत्ता पूर्ण पैतृक व्यवसाय तथा दवा व्यवसाय के साथ ही वे परिवार की प्रतिष्ठा अनुरूप समाज सेवा में भी सक्रिय रहे । उनके आकस्मिक निधन से हर कोई हतप्रभ रह गया ।
शुक्रवार को उनकी अंत्येष्टि स्थानीय मोक्षधाम पर वैदिक रीतिरिवाज से हुई । उनके अनुज मनोहर पाँचम , पुत्र रूपेश सोनी , भतीजे संजीव पाँचम , रितेश पाँचम , पौत्र चिन्मय पाँचम ने मुखाग्नि दी । पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार , वरिष्ठ अधिवक्ता नगीन जैन , राधाकृष्ण धारवां , राजमल धारवां , अनोखीलाल खंडेलवाल , केमिस्ट अजित जैन , ललित नागौरी , ओम राय सीहोर , विजय देशलहरा , ओम प्रकाश सोनी , रिटायर्ड एस डी एम गणेश पी. सोनी , संजय बंटू , राहुल सुराणा , संजय किला , सहित केमिस्ट एशोसिएशन के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिकों सहित सामाजिक बन्धुओं ने अंतिम यात्रा में शामिल हो कर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल