सेंट पॉल स्कूल मुरार में आयोजित वर्कशॉप में एडिशनल एसपी ग्रामीण ने उपस्थित टीचर्स को साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक
ग्वालियर 26.10.2024 । आज दिनांक 26.10.2024 को रोटरी क्लब ऑफ़ ग्वालियर द्वारा सेंटपॉल स्कूल मुरार में एक “HOW TO BE A GOOD TEACHER” वर्कशॉप का आयोजन किया। वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रूप में अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा उपस्थित हुए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री हरीश पाल ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्कशॉप की रूपरेखा से अवगत कराया गया और बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों में इस तरह की वर्कशॉप आयोजित की जा रही है जिसका शीर्षक है ‘‘हाउ टू बी अ गुड टीचर’’ इस वर्कशॉप का उद्देश्य स्कूल के सभी टीचर्स को इफेक्टिव कम्युनिकेशन, क्लासरूम मैनेजमेंट, लेसन प्लानिंग, एग्जाम एनालिसिस के साथ ही आज दुनिया भर में उपयोग हो रही नवीन टेक्नोलॉजी के बारे में अवगत कराना है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में रोल मॉडल कोई भी हो सकता है लेकिन सबसे प्रभावशाली और जीवन को बदलने वाला रोल मॉडल टीचर ही होते हैं तथा वह छात्र के जीवन पर लंबे समय तक प्रभाव डालते हैं और उन्हे सफलता की ओर प्रेरित करते हैं। अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) ने इस अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत उपस्थित टीचर्स एवं रोटरी के पदाधिकारियों को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों, डिजिटल हाउस अरेस्ट, ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड तथा सोशल मीडिया आदि के द्वारा किये जाने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों को साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930, मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा तथा 1090 महिला हेल्पलाइन से भी अवगत कराया गया और उपस्थित सभी को महिला संबंधी एवं नवीन कानून से अवगत कराते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थित में तत्काल पुलिस को सूचित करें।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल