




ग्वालियर 12 नवम्बर 2024/ कलेक्ट्रेट में आयोजित जन-सुनवाई में इस बार 83 लोगों की समस्यायें सुनी गईं। अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 83 आवेदनों में से 43 दर्ज किए गए। शेष 40 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी जन-सुनवाई में कराया गया।
पंचायत स्तर पर आयोजित जन-सुनवाई का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए जन-सुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में पंचायत स्तर पर पटवारी एवं जीआरएस की उपस्थिति में जन-सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। राजस्व एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा पंचायत स्तर पर आयोजित जन-सुनवाई का निरीक्षण भी किया गया। जिले में पंचायत स्तर पर पटवारी एवं जीआरएस ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल