सतना : आदिवासियों की फसल जेसीबी से नष्ट किए जाने पर तिघरापाठा पहुंचकर डॉ. रश्मि सिंह ने विरोध जताते हुए तत्काल रुकवाया कार्य..
🛑 सतना : बड़ी खबर अपडेट
सतना जिले के ऊंचेहरा तिघरापाठा में आदिवासियों की फ़सल वन विभाग द्वारा प्लांटेशन के नाम पर जेसीबी से नष्ट किए जाने पर डॉक्टर रश्मि सिंह ने मौक़े पर पहुंचकर विरोध करते हुए तत्काल कार्य को रुकवा दिया है,
मामले में डॉक्टर रश्मि सिंह ने कहा कि परसमानिया पठार और इसके आस-पास के आदिवासी समुदाय आज बिजली, पानी, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के साथ अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने संघर्ष कर रहे हैं,
तीन पीढ़ियों से अपनी जमीन पर खेती करने वाले इन आदिवासियों की जमीनों पर अब विकास के नाम पर बाड़े लगाए जा रहे हैं, जिससे इनकी जीविका और अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है, और आज बन विभाग द्वारा उनकी फसल नष्ट किए जाने की कार्यवाही करना अत्यंत निंदनीय है,
डॉक्टर रश्मि सिंह एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा वहां 5 घंटे धरना प्रदर्शन किया गया, डॉक्टर रश्मि सिंह के वरिष्ठ अधिकारीयों से बात करने के पश्चात निर्णय लिया कि आदिवासियों की फ़सल में कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा, तत्पश्चात अधिकारीयों द्वारा आश्वसान मिलने पर धरना समाप्त हुआ, प्रमुख रुप से कांग्रेसी कार्यकर्ता रामबिहारी परौहा, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री चंद्रभान सिंह, बलीराम सिंह, रामसुरेंद्र सिंह,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रामजस प्रजापति, राकेश यादवर,महेन्द्र सिंह , रकुल कोल, महेन्द्र कोल एवं सरपंच दादूराम कोल एवं सैकड़ों आदिवासी परिवार उपस्थित रहें।
More Stories
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण
महज एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में
कार्यालय:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी जल सप्लाई का समय परिवर्तित किए जाने पर धन्यवाद: बिट्टू