⏺️ पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन के द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक
⏺️दिनांक 18/11/2024 को पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में आयोजित बैठक में जिले के एस.डी.ओ.पी एवं थाना/चौकी प्रभारी हुए शामिल
⏺️अपराधों पर नियंत्रण व निराकरण हेतु एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु जारी किए निर्देश
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में दिनांक 18/11/2024 को कटनी जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली।
उक्त अपराध समीक्षा बैठक निम्नलिखित बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया –
👉 लंबित अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करने।
👉 लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण करने।
👉 गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर दस्तयाब करने।
👉 शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करने।
👉 अनुसूचित जाति/जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने।
👉 लंबित खात्मा ,खारिज़ी की समीक्षा पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने।
👉 लघु अधिनियम, जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा एवं प्रभावी कार्यवाही करने।
👉 सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने।
👉 स्थाई वारंटो की तामील कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने।
उपरोक्त बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना /चौकी प्रभारी के साथ समीक्षा की गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
साथ ही साथ थाना/चौकी प्रभारियों को जन सामान्य से अपना व्यवहार अच्छा करने व जनता की यथासंभव समस्याओं का त्वरित निराकरण करने एवं जनसंवाद के माध्यम से नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन करने, साइबर अपराधों से सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को प्रभावी तरीके से ग्राम/कस्बों में आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ के पी सिंह, डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला, डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह एवं समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस स्टाफ शामिल हुआ।
More Stories
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण
महज एक दिन में ही अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में
कार्यालय:-एडवोकेट मौसूफ बिट्टू, वरिष्ठ पार्षद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कटनी जल सप्लाई का समय परिवर्तित किए जाने पर धन्यवाद: बिट्टू