पश्चिम वन मंडल सांवरी वन परिक्षेत्र की मोरडोंगरी सर्किल एवं उमरेठ थाना क्षेत्र का मोरडोंगरी खुर्द के किसान के खेत में जंगली जानवर के मिले पग मार्ग क्षेत्र में दहशत का माहौल संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/परासिया/ मोरडोंगरी/





लोकेशन:मोरडोंगरी
पश्चिम वन मंडल की सांवरी परिक्षेत्र के मोरडोंगरी सर्किल
एवं उमरेठ थाना क्षेत्र का ग्राम मोरडोंगरी खुर्द के कृषक आकाश पवार के खेत में मिले जंगली जानवर के पग मार्ग आपको बता दें कि बीती शुक्रवार की रात्रि को मोरडोंगरी खुर्द के कृषक श्री आकाश पवार के खेत में जंगली जानवर के पग मार्ग पड़े,जो शनिवार की प्रातः काल भूमि स्वामी द्वारा खेत में पग मार्ग देखे गये,
तो वहीं कृषक के द्वारा उक्त पग मार्ग की जानकारी विभाग को दी गई,मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खेत में पग मार्ग देखकर जंगली जानवर बाघ (टाईगर) होने की पुष्टि की,थाना उमरेठ पुलिस टीम एवं वन विभाग की टीम के द्वारा ड्रोन केमरा को बड़ी – बड़ी झाड़ियों पर चलाकर देखा गया, परंतु कोई भी अपडेट प्राप्त नहीं हुई,उमरेठ पुलिस एवं वन विभाग द्वारा जनता को समझाईश दी गई है कि घरों में मवेशी सुरक्षित स्थान पर बांधिये एवं स्वयं भी सुरक्षित रहें और सर्तक रहें।
“वन विभाग एवं पुलिस टीम ने डाला डेरा”
“शनिवार की रात्रि में उक्त स्थान पर वन विभाग एवं उमरेठ पुलिसद्वारा रात्रि में पर प्रवास कर जागरण किया गया है। साथ ही मोरडोंगरी क्षेत्र में गस्ती की गई”
वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र सहायक श्री एस. एस. मिश्रा के सांथ वन रक्षक सौरभ सिंह चौहान,पंकज सोनी,शेलेन्द्र साहू,नवीन सोनी उमरेठ थाना से सहा.उपनिरीक्षक
श्री नीतेश ठाकुर,प्रधान आरक्षक
श्री मधुप्रसाद कुलस्ते उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल