कटनी कटनी मुड़वारा से जबलपुर सतना के बीच ट्रेनों में पेंट्री कारों में अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही
आज कटनी कटनी मुड़वारा से जबलपुर सतना के बीच ट्रेनों में पेंट्री कारों में अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्कॉड कटनी सीटीआई रूप सिंह मीणा गोविंद लोधी अभिषेक सेन की टीम ने रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में 137/138/144/145 कार्यवाही करते हुए ट्रेन नंबर 12141 छिपरा एक्सप्रेस पेंट्री कार से 2 अवैध वेंडर के साथ अमानक पानी ओर समोसा की ट्रे के साथ पेंट्री कार से उतरवाया गया और साथ ही गाड़ी की पेंट्री में तीन बिना टिकट जिनको रुपए 21000/ जुर्माना लगाया ओर 2 वेंडर प्रभारित कर सीसीआई सर डिप्टी एस एस comm ओर हेड टीसी की मदद से आरपीएफ सतना को18000/ प्रभारित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया।
रूप सिंह मीणा
सीटीआई/कटनी मुड़वारा।
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश
एस डी एम कटनी एवं निगम के राजस्व अमले ने पटाखा बाजार की व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण सुरक्षा के समस्त आवश्यक इंतजाम चाक चौबंध रखने दिए निर्देश