कटनी कटनी मुड़वारा से जबलपुर सतना के बीच ट्रेनों में पेंट्री कारों में अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही
आज कटनी कटनी मुड़वारा से जबलपुर सतना के बीच ट्रेनों में पेंट्री कारों में अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्कॉड कटनी सीटीआई रूप सिंह मीणा गोविंद लोधी अभिषेक सेन की टीम ने रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में 137/138/144/145 कार्यवाही करते हुए ट्रेन नंबर 12141 छिपरा एक्सप्रेस पेंट्री कार से 2 अवैध वेंडर के साथ अमानक पानी ओर समोसा की ट्रे के साथ पेंट्री कार से उतरवाया गया और साथ ही गाड़ी की पेंट्री में तीन बिना टिकट जिनको रुपए 21000/ जुर्माना लगाया ओर 2 वेंडर प्रभारित कर सीसीआई सर डिप्टी एस एस comm ओर हेड टीसी की मदद से आरपीएफ सतना को18000/ प्रभारित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया।
रूप सिंह मीणा
सीटीआई/कटनी मुड़वारा।
More Stories
थाना माधवनगर पुलिस ने 13 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को पुलिस ने किया सुरक्षित दस्तयाब , परिजन के चेहरे पर लौटी मुस्कान
निर्माणाधीन सड़क कार्य की शिकायत पर महापौर ने किया मौका निरीक्षण कार्य में सुधार कर कमियों को तत्काल दूर करने उपयंत्री ओर ठेकेदार को दिए निर्देश इमलिया चौराहे से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही 2.3 किलोमीटर की सड़क
गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी महापौर श्रीमती सूरी ने शासकीय निषाद स्कूल में निर्माणाधीन शाला भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश