/संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/परासिया/मोरडोंगरी♦️
पूर्व में उमरेठ नगर के आसपास के ग्राम ढूढ़राल, डीवाढ़ाना, कोकट, बीजकवाड़ा, चोपन, बागदेव, पूरनढ़ाना, जामुननाला कच्ची शराब बिक्री के नाम पर मशहूर थे पर अब उमरेठ नगर के भीतर ही अनेकों स्थानों विद्युत सब स्टेशन के सामने, मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार के पीछे, ईदगाह के सामने, नवीन कन्या हाई स्कूल के सामने, 52 क़्वार्टर जगह -जगह खुलेआम यूरिया से बनी हाथभट्टी की जहरीली कच्ची शराब की बड़ी मात्रा में बेरोकटोक बिक्री की जा रही है, जिसे पीकर ज्यादातर युवा वर्ग लीवर की बीमारी से ग्रसित होकर लगातार मौत के मुंह में जा रहा है। लॉकडाउन के समय से वर्तमान तक उमरेठ नगर के सैकड़ो युवा इस शराब के सेवन से कम उम्र में ही एक के बाद एक मौत को गले लगा चुके हैं। उमरेठ के कई मृतक युवा इसके उदाहरण हैं। ऐसा नहीं है की नगरवासियों सहित शासन प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं है, बाबजूद इसके जहरीली शराब की अवैध बिक्री पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है।
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी