‼️ संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/मोरडोंगरी/परासिया!!
लोकेशन:उमरेठ
‼️”उमरेठ थाना प्रभारी श्री विजय राव माहोरे ने की बड़ी कार्यवाही,किया 100 किलो महुआ लाहन नष्ट”
‼️साथ ही शराब बनाने की हाथ भट्टी नष्ट की गयी !!
‼️जुन्नारदेव :- आज जिला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एएसपी एपी सिंह के आदेशानुसार और परासिया एसडीओपी जितेंद्र जाट के मार्गदर्शन मे उमरेठ पुलिस को क्षेत्र मे निरंतर देशी दारु (महुआ फ्रूटी)बनाने के लिए उपयोग मे आने वाले हाथ भट्टी के अलावा महुआ की बड़ी खेप इकठ्ठा होने की सूचना के बल पर उमरेठ थाना प्रभारी विजय राव माहोरे एक टीम गठित की!!
जिस गठित टीम ने अपने गोपनीय सूत्रों के माध्यम से आज दिनांक 05 दिसंबर को थाना उमरेठ के अधीन वाले ग्राम जयदैई नदी के किनारे अवैध रूप से झाड़ियां के बीच छिपा कर रखे महुआ लहान वजनी 100 किलो को नष्ट किया एवं वही अवैध रूप से देशी दारू उतारने की हाथ भट्टी पर नष्टीकरण की कार्यवाही की!!
‼️उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उमरेठ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राव माहोरे सहायक उप निरीक्षक नितेश ठाकुर सैनिक छोटेलाल की अहम भूमिका दिखी!!
More Stories
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी