
करैरा व ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
ग्वालियर 07 दिसम्बर 2024/ विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार 8 दिसम्बर को ग्वालियर व शिवपुरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री तोमर इस दिन सायंकाल 6 बजे ग्वालियर मेला परिसर में स्थित दस्तकारी हाट पहुँचकर मध्य भारत खादी संघ की प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर 8 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे सड़क मार्ग द्वारा शिवपुरी जिले के करैरा के लिये रवाना होंगे और वहाँ पहुँचकर श्री बागेश्वर महाराज जी की कथा में शामिल होंगे। श्री तोमर वहाँ से अपरान्ह 4.30 बजे वापस ग्वालियर पहुँचेंगे। इसके बाद सायंकाल 6 बजे मेला परिसर में पहुँचकर मध्य भारत खादी संघ की खादी प्रदर्शनी के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस खादी प्रदर्शनी में कश्मीरी वूलन के उत्पादों के साथ-साथ चीनी मिट्टी के बर्तन, आसाम टीक वुड का फर्नीचर, भदौई के कालीन, राजस्थान का मेटल क्राफ्ट, राजस्थानी अचार, पापड़, बंगाल की साड़ियां, लखनऊ का चिकन वर्क एवं जयपुर के कंगन का प्रदर्शन व विक्रय होगा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश