स्लग:पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मीडिया संगठन ने सौंपा
उमरेठ तहसील मुख्यालय में सौंपा ज्ञापन/संवाददाता/पंकज दुबे/ उमरेठ/मोरडोंगरी/परासिया
न्यूज़ 24×7 इंडिया
लोकेशन:उमरेठ
मीडिया संगठन मध्य प्रदेश ने पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए उमरेठ तहसील मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान समय में पत्रकारों को सच्चाई उजागर करने पर झूठे मामलों में फंसाने, धमकाने,मारपीट करने और यहां तक कि हत्या तक की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ज्ञापन में प्रमुख मांगे:
- प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू किया जाए।
- पत्रकारों के विरुद्ध बिना समुचित सत्यापन के कोई कार्रवाई न की जाए।
- भ्रष्टाचार के मामलों में पत्रकारों की शिकायत पर जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करे।
- लंबे समय से लंबित पत्रकार भवन का निर्माण शीघ्र किया जाए।
- सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी पत्रकारों को शीघ्र और डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध कराई जाए।
- पत्रकारों को डराने-धमकाने वालों पर कठोर कार्रवाई हो और झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों पर भी सख्त कदम उठाए जाएं।
- जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच हर महीने नियमित बैठक सुनिश्चित की जाए।
- पत्रकारों के दिए ज्ञापनों पर हुई कार्रवाई को प्रेस नोट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाए।
- अधिमान्य पत्रकारों के साथ-साथ गैर-अधिमान्य पत्रकारों को भी रेल और बस यात्रा में रियायत दी जाए।
इस अवसर पर मीडिया संगठन उमरेठ तहसील अध्यक्ष अर्जुन मर्रापे,पंकज रैकवार,पंकज दुबे,अभिषेक शर्मा,जयप्रकाश साहू,इमरान खान
सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
यह ज्ञापन पत्रकारों की स्वतंत्रता और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ है, और इसे सुरक्षित व स्वतंत्र बनाए रखना आवश्यक है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..