गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों एवं वारंटों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के म्याना थाने की ऊमरी चौकी पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित किये जाने के एक प्रकरण में न्यायालयीन कार्यवाही से लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी हीरालाल बंजारा निवासी ग्राम चक देवपुर थाना म्याना के विरूद्ध वर्ष 2020 में जिले के ग्याना थाने पर अप.क्र. 02/20 थारा 306 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 50/20 में स्थाई वारंट जारी किया गया था, जो तामीली हेतु म्याना थाने की ऊमरी चौकी पर प्राप्त हुआ था। पुलिस द्वारा वारंटी हीरालाल बंजारा की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम में आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को मुखबिर से मिली सूचना पर ऊमरी चौकी पुलिस द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी हीरालाल पुत्र ऊदा बंजारा उम्र 50 साल निवासी ग्राम चक देवपुर चौकी ऊमरी थाना म्याना जिला गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
उपरोक्त प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में म्याना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चाँचे के नेतृत्व में ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक अशोक गुर्जर, प्रधान आरक्षक मंगल तोमर, आरक्षक नेपाल तोमर, आरक्षक सुनील यादव एवं आरक्षक वतकुमार यादव की विशेष भूमिका रही है।
More Stories
अर्जुन भगवान कृष्ण से पूछते हैं कि ब्रह्म क्या है,
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 26वीं किश्त
सांसद सिंधिया ने केदारनाश दर्शन प्रारंभ करने संदर्भित जिलाधीश को लिखा पत्र ।