लोकेसन कटनी
ट्रेन में चना बेचने वाले वेंडर ने ट्रेन पैंट्री कार के मैनेजर के सीने में मारी चाकू
इस समय अवैध वेंडरो की भरमार आपको ट्रेनों में हर जगहों पर दिखाई दे गी ऐसी ही घटना ट्रेन नंबर 12670 छपरा गंगा कावेरी के पैंट्री कार के मैनेजर को चना बेचने वाले अवैध वेंडर ने सीने में चाकू मार दी सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की आर के कम्पनी जो ट्रेन नंबर 12670 गंगा कावेरी ट्रेन में पैंट्री कार का ठेका चलती है जिसमे पैंट्री कार के मैनेजर और चना बेचने वाले वेंडर के बीच हुआ विवाद जिसमे चना बेचने वाले ने पैंट्री कार के मैनेजर को सीने में चाकू मार के फरार हो गया जानकारी के अनुसार घटना जबलपुर से पिपरिया के बीच की बताई जा रही हैं मगर घटना को अंजाम देने वाले इतनी आसानी से रेलवे ट्रेनों में कैसे पहुँच जाते हैं अवैध रूप से ट्रेनों में यात्रियों की खान -पान जैसी वस्तु आसानी से पहुंचाई जाती हैं और जहर खुरानी जैसी वरदात को अंजाम दिया जाता हैं उसके बाद भी रेलवे पुलिस इन अवैध वेंडरो के ऊपर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करती हैं सवाल यह उठता हैं की यही अवैध वेंडर अगर किसी यात्री के ऊपर हमला कर दे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा रेलवे प्रशासन या आम यात्री जो पैसा देकर रेलवे की यात्रा कर रहा हैं सवाल उठता हैं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर अगर इस प्रकार रेलवे ट्रेनों में खुलेआम वारदात को अंजाम देंगे अवैध वेंडर तो कैसे सुरक्षित रहेंगे रेलवे के यात्री सवाल उठता हैं रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारियो के ऊपर की कौन जिम्मेदार हैं कौन दे रहा परमिसन ट्रेनों में खान पान का सामान बेचने की…….?
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान